उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत में पड़ा मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - सीओ बीकेटी नवीन शुक्ला

लखनऊ के ग्रामीण इलाके के बक्शी तालाब थाना क्षेत्र में एक युवक का खेत में शव पड़ा मिला. संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मोटरसाइकिल भी मिली. पुलिस के अनुसार मृतक नशे का आदि था.

खेत में पड़ा मिला युवक का शव
खेत में पड़ा मिला युवक का शव

By

Published : Jan 28, 2022, 3:51 PM IST

लखनऊ: राजधानी के ग्रामीण इलाके के बक्शी तालाब थाना क्षेत्र में एक युवक का खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं खेत में शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसी दौरान पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर मृतक की मोटरसाइकिल भी संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी मिली है.

यह भी पढ़ें- UP Election 2022: सुभासपा के 3 उम्मीदवार घोषित, इन्हें मिला टिकट

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 45 वर्षीय पप्पू पुत्र महंगू महमूदपुर बनोगा थाना कुर्सी बाराबंकी के रूप में हुई है. मृतक गुरुवार की सुबह अपनी बहन के ससुराल आया था. देर शाम को बहन के घर से अपने घर कुर्सी के लिए निकल गया था. लेकिन वह घर नहीं पहुंच सका. शुक्रवार को उसका शव खेत के किनारे पाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सीओ बीकेटी नवीना शुक्ला के अनुसार मृतक नशे का आदि था. बीती रात लगभग 9:30 बजे वह अपनी बहन की ससुराल से अपने घर कुर्सी की ओर निकला था. मृतक के बेटे प्रियांशु की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details