लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एक परिवार ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं. लखनऊ में पत्नी व उसके बेटे ने एक रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी को घर से बाहर निकाल दिया. रिटायर्ड कर्मचारी तूफानी बारिश में खुले आसमान के नीचे भीगता रहा. पीड़ित ने 15 दिन पहले मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझने का प्रयास किया, लेकिन घरवालों ने उसे अंदर नहीं आने दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
तूफानी बारिश में घर के बाहर भीगता रहा रिटायर्ड जीआरपी इंस्पेक्टर, जानिए वजह - लखनऊ का वायरल वीडियो
रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी (जीआरपी इंस्पेक्टर) को पत्नी और बच्चों ने घर से निकाल दिया है. बीते मंगलवार को वह तूफानी बारिश में भीगने को मजबूर हुआ. इस बाबत उसने वीडियो बनाकर वायरल किया. इसके बाद पुलिस पहुंची, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक वीडियो वायरल हो रहा. जिसमें सआदतगंज के कैंपबेल रोड स्थित गोल्डन सिटी निवासी पीड़ित तनवीर हुसैन सीतापुर में जीआरपी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था. दिसंबर 2022 में रेलवे से रिटायर्ड हुए थे. इसके बाद घरेलू मामलों के चलते उसकी पत्नी व बेटे घर में घुसने नहीं दे रहे हैं. कई दिनों से वह घर के बाहर चारपाई डालकर सोने पर मजबूर हैं. घर से बेघर किए जाने के बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने से लेकर लगभग 15 दिन पहले मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी. बावजूद इसके पीड़ित की समस्या का समाधान नहीं हुआ है. पीड़ित तूफानी बारिश में घर के बाहर भीगते हुए सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल कर मदद की मांग कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घरवालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पत्नी और बच्चों ने बात नहीं मानी.
वायरल वीडियो के सम्बंध में एडिसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पीड़ित तनवीर हुसैन सीतापुर में जीआरपी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. दिसम्बर 2022 में जब रिटायर्ड हुए तभी से पत्नी व बच्चे घर में घुसने नहीं दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जाकर घरवालों को समझाया, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा. पुलिस लगातार परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है.