लखनऊ: ईडी के विशेष जज व जिला जज दिनेश कुमार शर्मा तृतीय ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आम्रपाली ग्रुप ऑफ कम्पनीज के चीफ फाइनेंस ऑफिसर चंद्र प्रकाश वाधवा को चार दिन के लिए ईडी की कस्टडी में सौंपने के आदेश दिए हैं. अभियुक्त की कस्टडी रिमांड की यह अवधि शनिवार की शाम से शुरू होगी. कोर्ट ने यह आदेश ईडी की अर्जी को मंजूर करते हुए दिया है. विगत शुक्रवार को ईडी ने अभियुक्त को इसे दिल्ली से गिरफ्तार किया था.
ईडी के विशेष वकील कुलदीप श्रीवास्तव ने एक अर्जी पेश कर अभियुक्त की सात दिन के लिए कस्टडी रिमांड की मांग की थी. उनका कहना था कि अभियुक्त ने चार फर्जी कंपनी नीलकंठ बिल्ड क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड, रुद्राक्ष इन्फ्रा सिटी प्राइवेट लिमिटेड व मन्नत बिल्ड क्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए फ्लैट खरीदारों का पैसा विदेशों में जेपी मार्गन कंपनी के खाते में भेजा था. ईडी ने इस कंपनी की 140 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. वकील का कहना था कि अभियुक्त ने फ्लैट खरीदारों की बाकी रकम और किन कंपनियों में लगाया. इस संबंध में पूछताछ करनी है.