उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोपी कांग्रेस नेता की मिली जमानत - कांग्रेस नेता आलोक प्रसाद

एक महिला को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोपी कांग्रेस नेता आलोक प्रसाद को जमानत मिल गई है. लखनऊ के अपर सत्र न्यायाधीश पीएम त्रिपाठी ने मंगलवार को उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली. आलोक प्रसाद पर कुछ दिनों पहले राजधानी के कैपिटल तिराहे पर खुद को आग लगाने वाली महिला को आत्मदाह के लिए उकसाने का आरोप है.

लखनऊ न्यायालय
लखनऊ न्यायालय

By

Published : Nov 24, 2020, 9:30 PM IST

लखनऊः अपर सत्र न्यायाधीश पीएम त्रिपाठी ने एक महिला को आत्मदाह के लिए उकसाने के मामले में आरोपी कांग्रेस नेता आलोक प्रसाद की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है. कोर्ट ने अभियुक्त को एक लाख की दो जमानतें और इतनी ही धनराशि का निजी मुचलका दाखिल करने का आदेश दिया है.

इस मामले में जेल में बंद थे कांग्रेस नेता आलोक प्रसाद

13 अक्टूबर 2020 को इस मामले की एफआईआर लालबाग के चौकी इंचार्ज नरेंद्र प्रताप राय ने हजरतगंज थाने में दर्ज कराई थी. एफआईआर के मुताबिक महाराजगंज की एक महिला ने कैपिटल तिराहे पर अपने ऊपर तेल डालकर खुद को आग लगा लिया था. एसआई नरेंद्र प्रताप राय और अन्य पुलिसवालों ने तत्काल महिला को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. विवेचना के दौरान महिला को आग लगाने के लिए उकसाने में कांग्रेस नेता आलोक प्रसाद का नाम सामने आया. 15 अक्टूबर को अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया.

जमानत अर्जी पर बहस के दौरान अभियुक्त की ओर से दलील दी गई कि राजनीतिक कारणों से उसे बेगुनाह फंसाया गया है. अभियुक्त की ओर से यह भी कहा गया कि वह उक्त महिला को न जानता है और न ही पहले कभी मिला है. वहीं अभियोजन पक्ष ने जमानत का विरोध किया. अभियोजन पक्ष ने अभियुक्त की सीडीआर भी दाखिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details