लखनऊ :प्रदेश में 30 नए मरीज आने से ब्लैक फंगस के कुल 930 रोगी हो गए हैं. वहीं आज आठ मरीजों की और जान चली गई. ऐसे में मृतकों की संख्या 63 हो गई. दरअसल, लखनऊ में प्रदेश भर से मरीज रेफर होकर आ रहे हैं. शनिवार को भी केजीएयू, लोहिया, पीजीआई में मरीज आये. इनसे ब्लैक फंगस के 98 फीसद बेड फुल हो गए.
ओपीडी में स्क्रीनिंग बाद भर्ती किए जाएंगे मरीज
सिविल अस्पताल में भी ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज शुरू होगा. इसे लेकर अस्पताल ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. अभी तक किसी भी सरकारी अस्पताल में ब्लैक फंगस के इलाज व ऑपरेशन की सुविधा नहीं है. अस्पताल ने इलाज का पूरा खाका तैयार करके रिपोर्ट शासन को भेजी है. जहां से मुहर लगने पर यहां मरीजों को भर्ती करके शल्य क्रिया हो सकेगी.
ब्लैक फंगस सर्जरी भी कराई जाएगी
केजीएमयू, लोहिया संस्थान व पीजीआई में अभी ब्लैक फंगस मरीज भर्ती हो रहे हैं. किसी भी सरकारी अस्पताल में ब्लैक फंगस मरीजों को भर्ती करने संग उनकी सर्जरी की सुविधा नहीं है. सिविल अस्पताल प्रशासन ने ब्लैक फंगस मरीजों को इलाज देने की योजना तैयार की है. इसके लिए ईएनटी, नेत्र रोग की ओटी भी रिजर्व कर ली गई है. अस्पताल निदेशक डाॅ सुभाष ने बताया- ब्लैक फंगस के मरीजों की स्क्रीनिंग करने संग उनकी सर्जरी भी कराई जाएगी. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. ईएनटी व नेत्र रोग विशेषज्ञ की भी ड्यूटी तय कर दी गई है.
राजधानी में 20 मरीज भर्ती किए गए