लखनऊःलॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों के पलायन का सिलसिला जारी है. सोमवार को राजधानी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहीद पथ से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों को खाना और पानी वितरित किया.
लखनऊः मजदूरों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांटे खाने के पैकेट - प्रवासी मजदूर
प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए लगातार कई सामाजिक संगठन व राजनीतिक पार्टियां सामने आ रही हैं. यहां सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों को खाना और पानी वितरित किया.
![लखनऊः मजदूरों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांटे खाने के पैकेट food distribution.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7252267-749-7252267-1589817205964.jpg)
प्रवासी मजदूरों को वितरित किए गए फूड पैकेट.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था कर रही है. सोमवार को राजधानी के कानपुर रोड स्थित शहीद पथ मोड़ पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बसों, ट्रकों व अन्य साधनों से जाने वाले प्रवासी मजदूरों को खाना और पानी वितरित किया.
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, दिलप्रीत सिंह डी.पी, लुकमान सिद्दीकी, शब्बीर हाशमी, मनोज रघुवंशी, शिवम त्रिपाठी व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.