लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज विभाग ने अस्पतालों में मरीजों और तीमारदारों की सेवा के लिए एक अनूठी पहल की है. अस्पतालों में जानकारी के अभाव में लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े, सही समय पर मरीज को इलाज मिले, इसके लिए रोजाना दो घंटे उत्तर प्रदेश के कई अस्पतालों में कार्यकर्ता तैनात किए जा रहे हैं. यह कार्यकर्ता मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने में मदद करेंगे. तीमारदारों को अस्पताल में सही जानकारी देंगे. साथ ही डॉक्टरों से संपर्क कर मरीजों को भर्ती कराने में मदद करेंगे. पंचायतीराज विभाग के चेयरमैन शैलेंद्र तिवारी का कहना है कि इस पहल से निश्चित तौर पर लोगों को अस्पताल में काफी राहत मिलेगी.
हेल्प डेस्क से मिल रही तीमारदारों को हेल्प
राजनीति का पहला कर्तव्य होता है समाज सेवा, लेकिन अब ज्यादातर राजनेता समाज सेवा के बजाय अपनी सेवा करने में ही लगे रहते हैं. समाज से उनका ताल्लुक सिर्फ उसी वक्त रहता है, जब उन्हें अपने हित साधने के लिए लोगों की आवश्यकता पड़ती है. हालांकि अब भी कुछ राजनेता लोगों की सेवा के लिए समर्पित हैं. इसका उदाहरण कांग्रेस पार्टी के राजीव गांधी पंचायतीराज विभाग के चेयरमैन शैलेंद्र तिवारी हैं. जी हां, पार्टी की तरफ से जब उन्हें राजीव गांधी पंचायतीराज विभाग (मध्य यूपी) के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई, तो उन्होंने समाज सेवा का संकल्प लिया. अस्पतालों में लोगों को आ रही दिक्कतों को दूर करने का बीड़ा उठा लिया. एक ऐसा प्लान बनाया, जिससे दूरदराज से अस्पतालों में इलाज के लिए आ रहे लोगों को सहायता उपलब्ध कराई जा सके.
मध्य यूपी के अस्पतालों में हर रोज लोगों की सहायता के लिए उन्होंने कांग्रेस जन सहायता केंद्र स्थापित कराए. हर रोज दो घंटे के लिए ओपीडी के समय कार्यकर्ता लोगों की मदद के लिए मौजूद रहते हैं. यहां पर आने वाले मरीजों और तीमारदारों को पूरी जानकारी उपलब्ध कराते हैं. अस्पताल के किस वार्ड में कहां पर क्या इलाज होना है, इसके बारे में बताते हैं. ब्लड से लेकर सीटी स्कैन या अन्य किसी तरह की बीमारी के इलाज के लिए उनके साथ जाकर डॉक्टरों से संपर्क कर मदद करते हैं. इतना ही नहीं गंभीर मरीजों को भर्ती कराने के लिए डॉक्टरों से भी संपर्क कर सहायता उपलब्ध कराते हैं, इससे मरीजों और तीमारदारों को काफी सहूलियत मिल रही है.
मध्य जोन में आते हैं 14 जिले, इन जिलों में शुरू हुई सेवा