लखनऊ :ऑपरेशन मुस्कान के तहत लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस (Lucknow Commissionerate Police) ने पूर्वी जोन में पांच माह के अंदर 284 परिवारों में खुशियां लौटा दीं, जिसमें गोमतीनगर थाने से 93, विभूतिखंड से 70, कैंट क्षेत्र से 121 लोगों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया. डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह (DCP East Prachi Singh) ने बताया कि जो लोग अभी लापता हैं, उनको ऑपरेशन मुस्कान के तहत जल्द बरामद किया जाएगा, ताकि उनके परिवार में फिर से खुशियां लौटाई जा सकें.
ऑपरेशन मुस्कान के तहत 284 लोगों के घर लौटी खुशियां, जानिए पूरी खबर - तहसील महमूदाबाद जिला सीतापुर
ऑपरेशन मुस्कान के तहत लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस (Lucknow Commissionerate Police) ने पूर्वी जोन में पांच माह के अंदर 284 परिवारों में खुशियां लौटा दीं, जिसमें गोमतीनगर थाने से 93, विभूतिखंड से 70, कैंट क्षेत्र से 121 लोगों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया.
बता दें कि 26 जुलाई 2017 को तहसील महमूदाबाद जिला सीतापुर के रहने वाले छोटे लाल लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अपनी लड़की रीना (21 वर्ष) की दवा लेने के लिए आए हुए थे. दवाई लेने के बाद लड़की पानी लेने बाहर गई और वापस नहीं आई, जिसके बाद छोटे लाल ने बेटी को बहुत तलाशा. वापस अपने गांव जाकर भी पता लगाया, लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चला. थक हार कर पिता छोटे लाल ने गोमतीनगर थाने पर 30 जुलाई 2016 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद गुम हुई विवाहिता की तलाश की गई. डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत करीब 6 साल पहले गुम हुई विवाहिता को इलेक्ट्राॅनिक व मुखबिर की सूचना से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया.
डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह (DCP East Prachi Singh) ने बताया कि पूर्वी जोन कमिश्नरेट लखनऊ में एक विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया. कई टीमें बनाकर उनको बरामद किया गया है, जिसमें 284 लड़के-लड़कियों को बरामद किया गया. हम लोग आगे भी इस अभियान को चलाते रहेंगे और बरामदगी करते रहेंगे. इसमें कुछ केस तो ऐसे हैं जो बहुत पुराने थे, जिनमें 2015, 2016 के भी हैं उनमें स्पेशल टीमें लगाकर उनकी बरामदगी की गई है. पूर्वी जोन में और भी थाने ऐसे है जिनमें अच्छा परफॉर्मेंस नहीं रहा है, उनमें भी टीमें लगाकर इस अभियान को चलाते रहेंगे.
यह भी पढ़ें : शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार