लखनऊः नगर आयुक्त अजय द्विवेदी रविवार को गोलागंज वार्ड का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान नगर आयुक्त बेशुमार गंदगी और बदबूदार नालियां देख कर भड़क उठे. दौरे के समय ही नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारी सुभाष कुमार की जमकर फटकार लगाई, जबकि क्षेत्रीय सफाई अधिकारी राकेश कुमार को निलम्बित कर दिया.
साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
नगर आयुक्त का पदभार संभालने के बाद से अजय द्विवेदी लगातार शहर का निरीक्षण कर रहे हैं. रविवार को उन्होंने नगर निगम जोन 1 के अंतर्गत गोलागंज वार्ड के तमाम गली-मोहल्लों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गोलागंज वार्ड की वीआईपी कॉलोनी रिवर बैंक में उन्हें बेशुमार गंदगी दिखाई दी. कॉलोनी के आवासीय क्षेत्र, मुख्य मार्गों, गलियों सहित पूरे इलाके में बेशुमार गंदगी फैली हुई थी. जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे थे. नगर आयुक्त क्षेत्रीय अधिकारियों पर बिफर पड़े और इलाके में साफ-सफाई के कड़े निर्देश दिए.