लखनऊ: राजधानी में बढ़ रही टप्पेबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा एक मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है इस मास्टर प्लान से टप्पेबाजी की घटनाओं पर विराम लगेगा और इस तरह की घटनाओं पर कमी भी देखने को मिलेगी. टप्पेबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर की तरफ से निर्देश हुए हैं कि सभी थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले पार्क के आस-पास पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा. इससे पार्कों के आस-पास पुलिस को सक्रिय देख टप्पेबाजी की घटना करने वाले अपराधियों में भी पुलिस का डर दिखेगा. साथ ही अपराधी उन जगहों पर अपराध करने से पहले उनके अंदर पुलिस का डर दिखेगा.
कमिश्नर ने तैयार किया मास्टर प्लान, टप्पेबाजी पर लगेगी लगाम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार टप्पेबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में टप्पेबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए कमिश्नर द्वारा मास्टर प्लान बनाया जा रहा है. कमिश्नर के प्लान के तहत टप्पेबाजों पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस कमिश्नर कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 7 से 8 सालों से सट्टेबाजी की घटनाओं में सक्रिय अपराधियों की सूची बनाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. जिससे कि उन अपराधियों पर निगाह बनाने के साथ उनकी सूची तैयार की जा रही है. साथ ही बताया गया है कि कमिश्नरी में आने वाले 5 जोन के सभी थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले पार्कों के आस-पास एक्स्ट्रा पुलिस को लगाया जाएगा. यह पुलिस उन अपराधियों पर निगाह बनाये रखेगी, जिनके नाम सूचियों पर हैं. वह अपराधी अगर किसी पार्क के आस-पास घूम रहे हैं तो उन पर कार्रवाई करते हुए नकेल कसी जाएगी.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि राजधानी में आये दिन टप्पेबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसको रोकने के लिए एक प्लान तैयार किया जा रहा है. इस प्लान में एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स को पार्कों के आस-पास लगाया जाएगा. इस प्लान के तहत गैर राज्यों से आकर लखनऊ में टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की एक सूची तैयार की गई है. ये आरोपी सड़कों पर कभी मीडियाकर्मी तो कभी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को अपनी बातों में उलझाकर उनके साथ टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते हैं. साथ ही उन्होंने जनता से एक अपील भी की है कि अगर इस तरह का कोई भी मामला सामने आता है तो सीधा इस मामले की शिकायत करें और उनके बातों के झांसे में न आये.