लखनऊःजिले में रविवार रात को पुलिस आयुक्त लखनऊ डीके ने अधिकारियों संग रिजर्व पुलिस लाइन में बैठक की. इसमें आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर चर्चा की गई. बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था सहित कई बडे़ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए.
शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर लखनऊ कमिश्नर ने पुलिस लाइन में की बैठक - लखनऊ पुलिस आयुक्त ने की बैठक
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव के मद्देनजर रविवार रात बैठक हुई. इसमें पुलिस आयुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
1 दिसंबर को चुनाव
उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव 2022 में होने हैं लेकिन उससे पहले शिक्षक स्नातक कोटे की विधान परिषद की 11 सीटों पर एमएलसी के चुनाव 1 दिसंबर को होंगे. 11 सीटों पर कुल 199 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. देश के जिन 6 राज्यों में विधान परिषद मौजूद है वहां शिक्षक और स्नातक के कोटे की भी सीटें रिजर्व हैं. उत्तर प्रदेश में शिक्षक स्नातक एमएलसी के चुनाव 11 सीटों पर हो रहे हैं. MLC चुनाव के लिए वोटिंग 1 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
शराब बिक्री पर रोक
आपको बताते चलें कि इस शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी डीएम अभिषेक प्रकाश ने तीन दिनों के लिए शराब बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. वहीं लखनऊ पुलिस के अधिकारी भी इस चुनाव को सकुशल निपटाने के लिए पुलिस फोर्स के साथ मीटिंग कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. साथ ही पुलिस को संदिग्ध व्यक्तियों व बदमाशों पर अंकुश बनाने के साथ किसी भी तरह कानून व्यवस्था न खराब इसको लेकर दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.