लखनऊ : राजधानी के नए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर चार्ज लेने के बाद लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. बीते देर रात पुलिस कमिश्नर ने थाना विभूति खंड का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, महिला हेल्प डेस्क, शिकायती प्रार्थना पत्र, विवेचना और जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने के सम्बंध में समीक्षा करते हुए बेहतर पुलिसिंग के लिए दिशा-निर्देश दिए.
दरअसल, पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर बीते देर रात अचानक विभूति खंड थाना पहुंच गए. औचक निरीक्षण में उन्होंने मुख्य रजिस्टरों को गहनता से चेक करते हुए तमाम अभिलेखों का साथ ही, थाने की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने थाने के बाहर साफ-सफाई, बैरकों की साफ-सफाई और कूड़ा दान रखने के लिए निर्देश दिया.
वहीं इस दौरान महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए थानों में स्थापित की गई महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए इससे संबंधित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने थाने पर रखे प्रमुख अभिलेखों जैसे अपराध रजिस्टर, मालखाना, त्योहार रजिस्टर को चेक किया.
पुलिस कमिश्नर ने शिकायती प्रार्थना पत्र, जनसुनवाई, आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन पर विशेष जोर देते देते हुए समस्याओं के निराकरण की बात कही. साथ ही थाने पर रखे अभिलेखों में सुधार के लिए भी निर्देश दिया. थाने पर रखे अभिलेखों का अपराध नियंत्रण में कैसे प्रयोग होना है, इसके लिए संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये. इस दौरान कमिश्नर ने अवैध शराब बेचने और बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए संबंधित को कड़े निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि रिमांड और जमानत रजिस्टर को अपडेट करते हुए, एसआर केस/गैंग रजिस्टर में पंजीकृत अपराधियों की क्रियाकलापों को जांचकर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. कमिश्नर ने थाना कार्यालय के कार्य वितरण को भी चेक किया. वहीं कार्य वितरण के आधार पर उनके अभिलेखों को थाना प्रभारी द्वारा समय-समय पर पूरा किए जाने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए पूर्ण संवेदनशीलता और गंभीरता से कार्रवाई करें. समीक्षा के दौरान डीसीपी पूर्वी, थाना प्रभारी व अन्य स्टाफ मौजूद रहे.