लखनऊ: राजधानी में नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने कुर्सी संभालने के बाद से सफाई व्यवस्था की निगरानी शुरू की और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की. अब हाउस टैक्स वसूली और कर निर्धारण में लापरवाह अफसरों, कर्मियों पर चाबुक चलाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त ने दो कर अधीक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी. साथ ही कर निरीक्षक को बर्खास्त करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.
राजस्व निरीक्षक की बर्खास्तगी के लिए कारण बताओ नोटिस
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी हाउस टैक्स की समीक्षा करने के लिए जोन सात पहुंचे थे. इस्माइलगंज प्रथम व द्वितीय वार्ड के अधीक्षकों ने नियमित रूप से बकाया हाउस टैक्स की वसूली व नये भवनों के कर निर्धारण में कोई कार्रवाई नहीं की थी. उन्होंने इस्माइलगंज-प्रथम के कर अधीक्षक राम सजीवन वर्मा और इस्माइलगंज द्वितीय के कर अधीक्षक को राम सागर कुशवाहा को प्रतिकूल प्रविष्टि देने और विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ईस्माइलगंज-प्रथम वार्ड के भवनों के गृहकर वसूली की समीक्षा में पाया गया कि कुल 8467 भवनों का ही कर निर्धारण किया गया था. जिनमें 4741 आवासीय और 95 अनावासीय भवन हैं. 2668 आवासीय तथा अनावासीय 95 भवनों में से 22 भवनों का ही गृह कर जमा हो रहा है. इस्माइलगंज-प्रथम वार्ड में दो हजार भवनों का वर्ष 2010 से हाउस टैक्स जमा नहीं हुआ है. राजस्व निरीक्षक अशोक सिंह ने वसूली की नोटिस तक जारी नहीं की. लगभग एक हजार भवनों को गैर जिम्मेदाराना तरीके से लापता बताया गया. नगर आयुक्त ने वार्ड के संबंध में जानकारी न होने और राजस्व वसूली में रुचि न लेने पर सेवा से बर्खास्त करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. इसी प्रकार इस्माईलगंज-द्वितीय वार्ड में कुल 8698 भवन की कर आच्छादित हैं, इनमें से 2910 आवासीय भवनों एवं 118 अनावासीय भवनों से गृहकर प्राप्त हो रहा है. इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के कर निरीक्षक राजा भइया को भी कार्य में रुचि न लेने कारण बताओ नोटिस जारी काने का आदेश दिया है.
समीक्षा के बाद नगर आयुक्त ने फैजाबाद रोड स्थित होटल दीप क्लार्क-इन के कर निर्धारण का भौतिक सत्यापन करने भी पहुंचे. हालांकि यहां कर निर्धारण सही पाया गया. इस दौरान अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, अर्चना द्विवेदी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह आदि मौजूद रहे.