उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Feb 25, 2021, 11:59 AM IST

ETV Bharat / state

बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का कमाल, लखनऊ कोल्ट्स की 211 रन से जीत

राजधानी लखनऊ के जेपी ग्राउंड में चल रहे तृतीय लीला घोष स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में कुणाल यादव मैन ऑफ द मैच चुने गए. लखनऊ व्हाइट के खिलाफ कुणाल ने नाबाद 82 रन बनाए और 2 विकेट लिए.

कुणाल यादव
कुणाल यादव

लखनऊः कुणाल यादव (नाबाद 82 रन, दो विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन से लखनऊ कोल्ट्स ने तृतीय लीला घोष स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ व्हाइट को 211 रन के भारी अंतर से मात दी. जेपी ग्राउंड पर लखनऊ व्हाइट्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया.

लखनऊ कोल्ट्स के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके सहारे टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए. अनुराग (00) और मो. शाहनवाज (6) की सलामी जोड़ी के दस रन पर पवैलियन लौटने के बाद शैलेंद्र सिंह ने 47 गेंदों पर आठ चौके से 53 रन और अभिषेक कुमार सैनी ने 68 गेंदों पर 9 चौके से 68 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली.

तृतीय लीला घोष स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 108 रन की शतकीय पारी खेली. इसके बाद कुणाल यादव (नाबाद 82 रन, 52 गेंद, 9 चौके, तीन छक्के) और शाहबाज अहमद (75 रन, 23 गेंद, 3 चौके, 10 छक्के) ने अर्घशतक जड़ा जिसके सहारे टीम ने विशाल स्कोर बनाया. लखनऊ व्हाइट से धर्मेंद्र शाह ने 7 ओवर में 62 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ेंः-आईटीएफ मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में यूपी के सिद्धार्थ और चिन्मय

कुणाल यादव चुने गए मैन ऑफ द मैच
प्रियांशु ने 7 ओवर में 57 रन देकर दो विकेट चटकाए. डेविड वर्मा को एक विकेट मिला. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ व्हाइट की टीम 24.5 ओवर में 123 रन ही बना सकी. घनश्याम सिंह ने 24 गेंदों पर 10 चौके से 42 रन की तेज पारी खेली, जबकि आयुष सिंह ने 21 और धमेंद्र ने 28 रन जोड़े लेकिन टीम जीत से काफी दूर रही. लखनऊ कोल्टस की ओर से क्षितिज त्रिपाठी ने 3.5 ओवर में 10 रन और अभिषेक पांडेय ने 3 ओवर में 12 रन देकर 3-3 विकेट चटकाए. कुणाल यादव को दो और संजय कुमार को एक-एक विकेट मिले. मैन ऑफ द मैच कुणाल यादव चुने गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details