लखनऊ : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के रविवार को जारी हुए बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी हुआ था. इसी को लेकर राजधानी के प्रतिष्ठित सिटी मांटेसरी स्कूल के सभी प्रांतों के बच्चों का परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने का सेलिब्रेशन गोमती नगर विस्तार ब्रांच में चल रहा था. इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी ब्रांच से बच्चों को बुलाया गया था. इसी मौके पर स्कूल की संस्थापिका डॉ. भारती गांधी ने कुछ ऐसा कार्य किया जो कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों व बच्चों को अच्छा नहीं लगा. इसको लेकर स्कूल में हंगामा हो गया.
आरोप है कि आईएससी 12वीं के महानगर ब्रांच के 93 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा पास करने वाले मेधावी अरफान हसन खान की डॉ. भारती गांधी ने पीट दिया. छात्र का आरोप सिर्फ इतना था कि वह अपने क्लास के साथियों के साथ अपने पास होने की खुशी का इजहार कर रहा था. आरोप है कि पीड़ित छात्र लखनऊ के चर्चित डाॅक्टर दंपती डाॅ जावेद व राबिया खान का बेटा है. डाॅ. राबिया खान ने बताया कि भारती गांधी की पिटाई व दुर्व्यवहार से उनका बच्चा सदमे में चला गया है. इस मामले को मुख्यमंत्री व पुलिस कमिश्नर लखनऊ के सामने ले जाएंगे. डाॅ. राबिया खान ने बताया कि उनका बेटा मेधावी छात्र है. आईसीएसई 10वीं परीक्षा 98 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण कर चुका है.