उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: CMS ने करोना राहत कोष में दिए 20 लाख रुपए - लखनऊ की ताजा खबर

कोरोना महामारी (कोविड- 19) को लेकर जारी लॉकडाउन में निचले तबके के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे लोगों की मदद के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के साथ-साथ शहर के जिम्मेदार नागरिक आगे आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ में सिटी मॉंटेसरी स्कूल के संस्थापक द्वारा 20 लाख रूपये का चेक लखनऊ विकास प्राधिकरण को सौंपा गया.

lucknow news
लखनऊ प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को सौंपा 20 लाख रूपये का चेक

By

Published : Apr 7, 2020, 5:18 AM IST

लखनऊ:कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में हर कोई अपने स्तर से देश की मदद कर रहा है. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में स्थित सिटी मॉंटेसरी स्कूल के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिवकान्त द्विवेदी को 20 लाख रूपए का चेक सौंपा. यह धनराशि कोरोना राहत कार्य में लगाई जाएगी.


स्कूल के इंटरनेशनल रिलेशन्स हेड, शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पहले सी.एम.एस. ने कोरोना प्रभावित जरूरतमंदों की भोजन व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी को 50 लाख रूपये का चेक भेंट किया था. इसके अलावा लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को भी इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी की मदद के लिए 20 लाख रूपये अनुदान दिए थे. उन्होंने बटाया कि कोरोना महामारी के दौरान सी.एम.एस. ने अब तक कुल 90 लाख रूपये की धनराशि दी है.

डॉ. जगदीश गांधी द्वारा दिए गए सहायता राशि का उपयोग प्राधिकरण अपने सामुदायिक रसोईघर में करेगा. इन पांच सामुदायिक रसोईघरों से रोजाना 10-12 हजार निर्धन और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details