लखनऊ:राजधानीपर कोरोना की मार अब चौतरफा पड़ रही है. लखनऊ के सीएमओ डॉक्टर आरपी सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिसके बाद से ही सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.
लखनऊ सीएमओ भी हुए कोरोना संक्रमित - cmo lucknow corona positive
यूपी की राजधानी लखनऊ पर कोरोना की मार अब चौतरफा पड़ रही है. इसकी जद में राजधानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी आ गए हैं. लखनऊ के सीएमओ डॉक्टर आरपी सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
दरअसल, सोमवार की शाम वहां के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वहीं शाम को ही सीएमओ डॉ. आरपी सिंह ने गले में खराश होने की शिकायत के बाद अपना कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल दिया था. मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरपी सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल सीएमओ कार्यालय में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया की जा रही है. इसके साथ ही वहां के कर्मचारियों का कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिया जा रहा है.
बताते चलें कि सोमवार को ही परिवार कल्याण महानिदेशालय के महानिदेशक डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी परिवार सहित कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं. इसके बाद परिवार कल्याण विभाग के भी लगभग 100 कर्मचारियों का कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल लिया गया है.