लखनऊः 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज घंटाघर पर छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं हाथों में तिरंगा लिए नजर आईं. वहीं सभी लबों से देश भक्ति गीत के सुर भी सुनाई पड़ा. पूरे घंटाघर को छोटे बड़े तिरंगों से सजा दिया गया था. झंडारोहण के बाद महिलाओं ने अलग-अलग जत्थे बनाकर राष्ट्रगान के साथ देश भक्ति के तराने भी गाए.
लखनऊः 26 जनवरी के मौके पर तिरंगों से सजा लखनऊ का घंटाघर - गणतंत्र दिवस
लखनऊ के ऐतिहासिक घंटाघर पर पिछले 10 दिनों से चल रहे महिलाओं का धरना आज देश भक्ति के गीतों के साथ तिरंगामय नजर आया. घंटाघर पर आज गणतंत्र दिवस के मौके पर हजारों की संख्या में महिलाएं झंडारोहण में शामिल हुईं.
सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम
वहीं छोटी बच्चियां भी अपनी नज्में गाती दिखीं और महिलाओं के साथ कदम मिलाती दिखीं. इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा के भी इंतेजाम किये गए थे. घंटाघर पर पीएसी, आरएएफ के साथ यूपी पुलिस भी मुस्तैद नजर आई. वहीं धरना स्थल पर महिलाओं ने कमान संभाल रखी थी तो बाहर बड़ी संख्या में पुरुष भी झंडों के साथ खड़े दिखे. लखनऊ के इतिहास में पहली बार घंटाघर पर गणतंत्र दिवस मौके पर इस तरीके का नजारा देखने को मिला.
यह भी पढ़ेंः-अमेजॉन के CEO जेफ बेजोस ने प्रेमिका संग किया ताज का दीदार