उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Bus Service: एलसीटीएसएल की वेबसाइट पर यात्री ले सकते हैं बसों की लोकेशन - इलेक्ट्रिक बसों के साथ सीएनजी बसों

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज (Lucknow City Transport Services) लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि शहर की सिटी बसों का मैप जारी किया गया है.

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज

By

Published : Jan 21, 2023, 10:32 PM IST

लखनऊःलखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने वेबसाइट पर सिटी बसों का रूट मैप जारी किया है. इसके जरिये रूट पर क्लिक कर पहले से लेकर अंतिम स्टॉपेज तक की पूरी जानकारी यात्रियों को मिल सकेगी. इसके तहत संपूर्ण शहर अच्छादित है तथा दैनिक यात्रियों द्वारा इसका लाभ उठाया जा रहा हैइसके अलावा चलो ऐप के जरिये इन बसों को ट्रैक भी किया जा सकेगा.

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेजज लिमिटेड भारत सरकार की जेएनएनयूआरएम योजना के अंतर्गत एक नगरीय सेवा है. जो लखनऊ शहर में संचालित है. वहींं, लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के निर्देश पर मैप के जरिये सभी रूटों का ब्यौरा प्रदर्शित किया गया है. उन्होंने बताया कि यात्री अपने रूट का ब्यौरा देखना चाहते हैं तो उन्हें लखनऊ सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की वेबसाइट www.lctsl.co.in पर जाना होगा. वहां रूट्स एंड मैप्स मेन्यू दिखेगा. उसमें रूट मैप पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रूटवार डिटेल आएगी. यात्री जिस रूट की जानकारी चाहते हैं, उस पर क्लिक करने के बाद पूरी डिटेल देख सकेंगे. जहां बस सेवाओं के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं.

बता दें कि वर्तमान में लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के इलेक्ट्रिक बसों के साथ सीएनजी बसों के लोकेशन के लिए चलो एप डाउनलोड कर यात्री जानकारी लेते हैं. इस ऐप के जरिए बसों की लोकेशन यात्रियों को मिल जाती है. जिसके बाद अपने समय के मुताबिक बस पकड़ने निकलते हैं. उत्तर प्रदेश के 14 शहरों में चलो ऐप के जरिए बसों की लोकेशन यात्री ट्रैक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Bikru Kand : 30 महीने बाद जेल से रिहा हुई खुशी दुबे, बहन से गले मिलकर आंखों में छलके खुशी के आंसू

यह भी पढ़ें- Amethi explosion: गौरीगंज में धमाके के बाद तीन लोग घायल, एसपी ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details