लखनऊः स्वच्छता की दौड़ में भाग लेने के लिए एक बार फिर लखनऊ शहर तैयार है. स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में देश के चार हजार से अधिक शहर भाग ले रहे हैं. लखनऊ नगर निगम इस बार फिर शहर को स्वच्छ बनाने के प्रयासों में जुट गया है. स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के मानकों के आधार पर कार्य किया जा रहा है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कई बड़े बदलाव किये जा रहे हैं. व्यवस्थाओं को सुधारने और चुनौतियों से निपटने के लिए नगर निगम लखनऊ कई अहम कार्य कर रहा है. नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि शहर के निवासियों को समझाया जा रहा है तथा जनजागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं
कचरा गाड़ियों में इजाफा
नगर निगम लखनऊ समस्त शहरवासियों तक समय पर कचरा गाड़ी पहुंचाने के कार्य में लगा है. कचरे को प्रत्येक घर से सीधे ही कचरा गाड़ी में डालकर निष्पादन के लिए भेजा जा रहा है. इससे शहर में स्वच्छता एवं स्वस्थता बनाये रखने में अधिक सहायता होगी.
सिटीजन ऐप से हर समस्या का समाधान
कचरे की समस्याओं का समाधान अब आसान हो गया है. कूड़े से सम्बन्धित हर समस्याओं को लखनऊ नगर निगम द्वारा बनाई गई एप्लीकेशन के माध्यम से हर समस्याओं को सही समय पर निराकरण हो रहा है. 'लखनऊ वन ऐप' नगर निगम की एक अनूठी पहल है, जिससे नागरिकों के लिए समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाना आसान कर दिया गया है. आपके घर कचरा गाड़ी समय पर नहीं आती, घर के आस-पास साफ सफाई नहीं करवायी जाती तो आप बस 'लखनऊ वन ऐप' पर अपनी समस्या रजिस्टर करवा सकते हैं.
डंपिग साइट को किया जाएगा रेमेडीएशन
लखनऊ नगर निगम पुराने पड़े कचरे को निपटाने के लिए कई कार्य कर रहा है, जिसमें एक शहर में स्थित डंपिग साइट को रेमेडीएशन करने का कार्य नगर निगम लखनऊ द्वारा शीघ्र शुरू किया जा रहा है. नगर निगम न सिर्फ कचरे को घरों से उठाने बल्कि उनकी उत्पन्नता में कमी पर भी कार्य कर रहा है. नगर निगम लखनऊ शहर के समस्त बाजारों में कपड़े के थैले बेचने के लिए एक-एक थैला बैंक का निर्माण करेगा, जिससे शहर में पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े के थैलों का उपयोग करने की मुहिम चलायी जायेगी.