उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेहद दिलचस्प होगा लखनऊ कैंट विधानसभा का उपचुनाव, रीता बहुगुणा जोशी थीं विधायक - bjp

लखनऊ कैंट विधानसभा सीट भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए मायने रखती है. यह सीट 2007 तक लगातार पांच बार भाजपा के हिस्से में आती रही. इस सीट से डॉ. रीता बहुगुणा जोशी भाजपा की विधायक थीं. वहीं इलाहाबाद से उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई है.

दिलचस्प होगा लखनऊ कैंट विधानसभा का उपचुनाव.

By

Published : Jun 11, 2019, 7:04 PM IST


लखनऊ: कैंट विधानसभा सीट भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए मायने रखती है. इस सीट से डॉ. रीता बहुगुणा जोशी भाजपा की विधायक थीं. साथ ही वह योगी सरकार में मंत्री भी रहीं. इस बार के लोकसभा चुनाव में वह इलाहाबाद से सांसद निर्वाचित हुई हैं. वहीं अब इस सीट पर विधानसभा उपचुनाव होना है.

दिलचस्प होगा लखनऊ कैंट विधानसभा का उपचुनाव.
  • कैंट सीट पर हमेशा से ही कांग्रेस का दबदबा रहा था.
  • स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने जब इस सीट से दावेदारी ठोकी, तबसे कैंट विधानसभा सीट 2007 तक लगातार पांच बार भाजपा के हिस्से में आती रही.
  • 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कैंट विधानसभा सीट से जीच हासिल की.
  • 2017 में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर रीता बहुगुणा जोशी ने कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
  • इसके बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया.
  • 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें इलाहाबाद से प्रत्याशी बनाया और वह वहां से जीत हासिल कर सांसद बनी हैं.
  • लिहाजा, कैंट विधानसभा सीट खाली हो गई है.
  • अब विधानसभा उपचुनाव के लिए यह सीट फिर प्रत्याशी का इंतजार कर रही है.
  • कांग्रेस इस सीट को फिर से अपनाने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है.

कैंट सीट पर अब तक के विधायक-

वर्ष विधायक का नाम पार्टी
1957 श्याम मनोहर मिश्रा कांग्रेस
1962 बालकराम वैश्य, कांग्रेस
1967 बीपी अवस्थी निर्दलीय
1969 सच्चिदानंद भारतीय क्रांति दल
1974 चरण सिंह कांग्रेस
1977 कृष्ण कांत मिश्रा जनता पार्टी
1980 प्रेमवती तिवारी कांग्रेस
1985 प्रेमवती तिवारी कांग्रेस
1989 प्रेमवती तिवारी कांग्रेस
1991 सतीश भाटिया बीजेपी
1993 सतीश भाटिया बीजेपी
1996 सुरेश चंद तिवारी बीजेपी
2002 सुरेश चंद तिवारी बीजेपी
2007 सुरेश चंद तिवारी बीजेपी
2012 रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस
2017 रीता बहुगुणा जोशी भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details