लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में अलाया अपार्टमेंट हादसा अब लोगों को डराने लगा है. गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम को मलबे से एक महिला की लाश मिली. इससे पहले दो महिलाओं की दबकर मौत हो चुकी है. पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. शव उन्नाव की रहने वाली महिला शबाना खातून का बताया जा रहा है.
लखनऊ के हजरतगंज स्थित आलाया अपार्टमेंट गिरने के 48 दिन बाद रेस्क्यू के दौरान एक और शव मिला है. पांच मंजिल का यह अपार्टमेंट मंगलवार शाम ढह गया था. करीब 48 घंटे से एसडीआरएफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान यहां मलबा हटाने में जुटे हैं. हादसे के 16 घंटे के अंदर अपार्टमेंट में रह रहे 16 लोगों को मलबे के नीचे से निकाला गया था. इनमें से दो महिलाओं की मौत हो गई थी. दोनों सास बहू थीं. अब तीसरी लाश उन्नाव निवासी शबाना की मिली है. शबाना टीचर थीं. तीसरा शव मिलने के बाद आसपास के रहने वाले डरने लगे हैं. कई लोग अपने घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां रहने चले गए हैं.
आरोपियों की तलाश में जुटी टीम खाली हाथ
वहीं हादसे के जिम्मेदार याजदान बिल्डर के मालिक फहद व प्रॉपर्टी के मालिक मोहम्मद तारिक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. हालांकि, पुलिस के हाथ खाली ही हैं. इससे पहले पुलिस मेरठ से एक अन्य पार्टनर और पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश मंजूर को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं हजरतगंज थाने में इन तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है.