उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती ने फिर साधा बीजेपी पर निशाना, ट्वीट कर बोला हमला - मायावती ने ट्वीट कर बोला हमला

बसपा सुप्रीमो मायावती ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, बीजेपी और इनकी केन्द्र सरकार अपनी हर कमी, गलती व जनविरोधी नीतियों आदि को सही ठहराने के लिए पिछली सरकारों की गलतियों का जो सहारा लेती रहती है. क्या यह उचित है?

मायावती ने ट्वीट कर बोला हमला

By

Published : Jul 17, 2019, 2:09 PM IST

लखनऊ: बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर सवाल उठाया है. ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि, जिस प्रकार से बीजेपी पिछली सरकारों पर सवाल खड़े कर रही है, क्या उससे देश और प्रदेश की स्थिति में सुधार होगा?

जानिए बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा:

  • बीजेपी व इनकी केन्द्र सरकार अपनी हर कमी, गलती व जनविरोधी नीतियों आदि को सही ठहराने के लिए पिछली सरकारों की गलतियों का जो सहारा लेती रहती है क्या यह उचित है?
  • क्या इनके ऐसे रवैये से गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, सत्ता का दुरूपयोग आदि समस्याओं से देश को मुक्ति मिल पाएगी ?
  • देश में खासकर असम, बंगाल, बिहार व यूपी में बाढ़ की विभीषिका से लाखों गरीब परिवार बुरी तरह से प्रभावित हैं.
  • जिससे उनका जीवन काफी ज्यादा दुभर है.
  • यह हर साल की समस्या है, जिस पर केन्द्र व राज्य सरकारों को राहत व पुनर्वास के साथ-साथ दीर्घकालीन नीति बनाकर सही तौर से काम करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details