उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ पहुंचीं अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने ब्रेस्ट कैंसर सपोर्ट ग्रुप के सदस्यों को कहा रियल हीरो, जानिए क्यों - लखनऊ ब्रेस्ट कैंसर सपोर्ट ग्रुप के सदस्य रियल हीरो

लखनऊ ब्रेस्ट कैंसर सपोर्ट ग्रुप के चार वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचीं अभिनेत्री व गायिका पद्मिनी कोल्हापुरी ने ग्रुप के सदस्यों के कार्यों की सराहना की. पद्मिनी कोल्हापुरी ने कहा कि पर्दे के हीरो और रीयल हीरो में काफी अंतर होता है. वास्तव में लखनऊ ब्रेस्ट कैंसर सपोर्ट ग्रुप के सदस्य ही असली हीरो हैं. जिन्होंने अगिनत लोगों को नया जीवन दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 29, 2023, 10:11 PM IST

लखनऊ पहुंचीं अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने ब्रेस्ट कैंसर सपोर्ट ग्रुप के सदस्यों को कहा रियल हीरो, जानिए क्यों

लखनऊ : जिंदगी प्यार का गीत है, इसे हर दिल को गाना पड़ेगा... जिंदगी गम का सागर भी है. हंस के उस पार जाना पड़ेगा... इस गीत की प्रस्तुति अभिनेत्री व गायिका पद्मिनी कोल्हापुरी ने ब्रेस्ट कैंसर पीड़ितों का उत्साहवर्धन के की. वह शनिवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में लखनऊ ब्रेस्ट कैंसर सपोर्ट ग्रुप के सफल चार वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुईं.

इस मौके पर उन्होंने इस ग्रुप को सपोर्ट करने वाली विभूतियों की सराहना करते हुए कहा कि हम तो रील लाइफ के हीरो हैं, लेकिन आप लोग तो रियल लाइफ के हीरोज हैं. कोल्हापुरी ने कहा कि महिलाएं घर परिवार के लोगों की जिम्मेदारी संभालते हुए कभी खुद पर ध्यान नहीं दे पाती हैं. ऐसे में जब कोई महिला ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ जाती है तो उसे सबसे पहले परिवार का सपोर्ट मिलना चाहिए. अमूमन ऐसा न होने पर उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता है. कई केस ऐसे भी सामने आए की पीड़ित महिलाएं संकोच की वजह से भी बीमारी को छिपा लेती हैं.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं समाजसेवी नम्रता पाठक ने भी ग्रुप के प्रयासों की सराहना की. इससे पहले ग्रुप के संस्थापक प्रोफेसर डॉ. आनंद मिश्रा ने इस ग्रुप के चार वर्षों में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं के इलाज को लेकर ग्रुप की ओर से किए गए प्रयासों को बताया. इस मौके पर डाक्यूमेन्ट्री फिल्म के माध्यम से स्तन कैंसर के मरीजों का मनोबल बढ़ाया गया. साथ-साथ स्तन कैंसर से जुड़ी भ्रान्तियों को दूर करने की कोशिश की गई. कार्यक्रम में इस ग्रुप को सपोर्ट करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया. वहीं ग्रुप से सम्बंधित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया. इस किताब में स्तन कैंसर की बिमारी को जीत चुके 16 महिलाओं की विजय यात्रा का सचित्र वर्णन है. इस मौके पर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पैराएथलिट पदमश्री मौलाथी कृष्णमूर्ति होल्ला, डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व सबसे अधिक उम्र की सर्वाइवर मनी वर्धन बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहीं.


यह भी पढ़ें : karnataka Assembly Election 2023 : प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु में विशाल रोड शो किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details