आईएमए लखनऊ ने इन पुरस्कारों पर जमाया अपना कब्जा, पढ़ें पूरी खबर
आईएमए उत्तर प्रदेश के वर्ष 2020-21 के लिए दिए जाने वाले 10 पुरस्कारों पर आईएमए लखनऊ शाखा ने अपना कब्जा जमाया है. इन 10 पुरस्कारों में एक सामूहिक रूप से लखनऊ शाखा को और 9 पुरस्कार व्यक्तिगत रूप से 8 चिकित्सकों को दिए गए हैं.
लखनऊ :इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से रविवार को आईएमए उत्तर प्रदेश के वर्ष 2020-21 के लिए दिए जाने वाले 10 पुरस्कारों पर कब्जा जमाया है. इन 10 पुरस्कारों में एक सामूहिक रूप से लखनऊ शाखा को और 9 पुरस्कार व्यक्तिगत रूप से 8 चिकित्सकों को दिए गए हैं. यह पुरस्कार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की उत्तर प्रदेश शाखा द्वारा अयोध्या में 12 और 13 मार्च को आयोजित वार्षिक कांफ्रेंस UPCON में प्रदान किए गए. आईएमए की लखनऊ शाखा को ‘डॉ जीबी काबराजी अवॉर्ड फॉर द सेकंड बेस्ट लोकल ब्रांच ऑफ आई एम यूपी स्टेट’ से सम्मानित किया गया है.
आईएमए लखनऊ के अध्यक्ष डॉ मनीष टंडन ने बताया कि लखनऊ शाखा से जुड़े जिन चिकित्सकों को सम्मान से नवाजा गया है, उनमें निवर्तमान अध्यक्ष डॉ रमा श्रीवास्तव को दो अवॉर्ड मिले हैं, पहला डॉ वीके कपूर अवॉर्ड फॉर सेकंड बेस्ट लोकल ब्रांच प्रेसिडेंट ऑफ आईएमए यूपी स्टेट 2020-21 और दूसरा प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन बेस्ट लोकल ब्रांच प्रेसिडेंट है.
पूर्व सचिव डॉ जेडी रावत को ‘रूपकिशोर एंड चंद्रानी टंडन अवॉर्ड फॉर बेस्ट लोकल ब्रांच सेक्रेटरी ऑफ आईएमए यूपी स्टेट’, डॉ रुखसाना खान को ‘डॉ बीसी रस्तोगी एंड डॉ मिसेज सविता रस्तोगी अवॉर्ड फॉर बेस्ट लेडी डॉक्टर मेंबर इन आईएमए यूपी स्टेट’, प्रो.जीपी सिंह को ‘डॉ ज्ञान लाल एंड सुमन एकेडमिक अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है.
वहीं, प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन इंडिविजुअल मेंबर का अवॉर्ड दो चिकित्सकों डॉ सूर्यकांत और डॉ अनामिका पांडे को दिए गए हैं. वर्तमान में आईएमए लखनऊ के सचिव डॉ संजय सक्सेना को ‘डॉ जीएस सिन्हा एंड डॉ रेखा सिन्हा अवॉर्ड फॉर द बेस्ट ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी ऑफ सीएमई ऑफ आई एम ए-ए एम एस सब चैप्टर’ से सम्मानित किया गया है. इसके अतिरिक्त डॉ अनूप अग्रवाल को ‘प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन स्पेशल अवॉर्ड फॉर सी ई ए टास्क फोर्स’ से नवाजा गया है.