लखनऊ : महाराष्ट्र कॉमन एडमिशन टेस्ट (MHCET) लाॅ के नतीजों में राजधानी के वेदांत उपाध्याय ने देश में दसवां स्थान प्राप्त किया है. वेदांत को एशिया के सबसे पुराने लॉ कॉलेजों में शामिल मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में दाखिला पाने का अवसर मिलेगा. यह वही कॉलेज है जहां से राम जेठमलानी जैसे जाने-माने कानूनविद पढ़कर निकले हैं. पूरे देश में राजधानी का मान बढ़ाने वाले वेदांत उपाध्याय के साथ ईटीवी भारत में शनिवार को खास बातचीत की. इस दौरान वेदांत ने अपनी सफलता के मंत्र साझा किए.
वेदांत लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रहते हैं. यहां के द मिलेनियम स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की. पिता अवणेंद्रा कुमार उपाध्याय गृह मंत्रालय में कार्यरत हैं. उनकी मां उर्मिला उपाध्याय लखनऊ के एसकेडी अकैडमी में इकोनॉमिक्स की टीचर हैं. वेदांत बताते हैं कि उन्होंने 8वीं के बाद ही कानून के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया था. दसवीं में 97% अंक मिले थे. उस दौरान सभी ने कहा कि साइंस लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनी चाहिए या मेडिकल की तैयारी करनी चाहिए. वेदांत कहते हैं, मैंने तो पहले से ही तय कर रखा था कि कानून के क्षेत्र में ही कैरियर बनाना है. मम्मी-पापा ने भी मेरे इस फैसले का स्वागत किया.
MHCET परीक्षा में लखनऊ के वेदांत को मिला देश में दसवां स्थान, जानिए क्या है उनकी सफलता का मंत्र - लखनऊ खबर
महाराष्ट्र कॉमन एडमिशन टेस्ट (MHCET) लाॅ के नतीजों में राजधानी के वेदांत उपाध्याय ने देश में दसवां स्थान प्राप्त किया है. वेदांत को एशिया के सबसे पुराने लॉ कॉलेजों में शामिल मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में दाखिला पाने का अवसर मिलेगा. यह वही कॉलेज है, जहां से राम जेठमलानी जैसे जाने-माने कानूनविद पढ़ कर निकले हैं.
MHCET परीक्षा में वेदांत को मिला देश में दसवां स्थान