लखनऊःमंगलवार को राजधानी में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी ने दूसरे प्रदेशों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन के पैकेट और पानी की बोतलें वितरित कीं. इसके बाद बख्शी का तालाब विकास खंड के सिरसा कमालपुर पहुंचकर उन्होंने दिव्यांगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित किया.
लखनऊ: भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिव्यागों और प्रवासी मजदूरों में वितरित किए खाने के पैकेट - लखनऊ में लॉकडाउन
लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों से वापस आ रहे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए हर कोई लगा हुआ है. इसी क्रम में मंगलवार को लखनऊ में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी ने प्रवासी मजदूरों और दिव्यांगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की.
राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र में नीलांश फाउंडेशन के कम्युनिटी किचन में तैयार भोजन के पैकेट और पानी की बोतलों को भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी ने बसों से घर लौट रहे मजदूरों में वितरित किया. इसके बाद जिलाध्यक्ष ने दिव्यांगों को खाद्यान्न सामग्री के पैकेट वितरित किए.
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी ने कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में जरूरतमंद परिवारों की मदद करना ही सच्ची मानव सेवा है. उनकी टीम में जिला उपाध्यक्ष सदाशिव मिश्रा, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर रामकुमार लोधी, विवेक सिंह, किसान मोर्चा के महामंत्री रवि प्रकाश तिवारी, बीकेटी मंडल के अध्यक्ष गौरव सिंह चौहान, इटौंजा मंडल के अध्यक्ष राजू कश्यप शामिल रहे.