उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिकवरी नोटिस को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

यूपी के लखनऊ में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने याची मोहम्मद कलीम की ओर से दाखिल रिकवरी नोटिस पर आपत्ति दाखिल की थी. इस याचिका सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल और न्यायमूर्ति करूणेश सिंह पवार की खंडपीठ ने रिकवरी नोटिस को रद्द करने से इनकार कर दिया.

etv bharat
लखनऊ हाईकोर्ट खंडपीठ.

By

Published : Feb 11, 2020, 4:56 AM IST

लखनऊः हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सीएए विरोधी प्रर्दशनों के दौरान सार्वजनिक सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने के एक आरोपी के खिलाफ जारी रिकवरी नोटिस को रद्द किए जाने से इनकार कर दिया है. न्यायालय ने सोमवार को याचिका खारिज करते हुए कहा कि चूंकि मामले पर सर्वोच्च न्यायालय ने संज्ञान ले रखा है, लिहाजा यहां सुनवाई का औचित्य नहीं है.

यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल और न्यायमूर्ति करूणेश सिंह पवार की खंडपीठ ने मोहम्मद कलीम की ओर से दाखिल याचिका पर पारित किया गया. सुनवाई के दौरान न्यायालय ने यह भी पाया कि अभी याची को मात्र कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसका उसने जवाब भी दे दिया है.

साथ ही न्यायालय ने कहा कि इस स्तर पर याचिका पोषणीय नहीं है. हालांकि न्यायालय ने यह भी कहा कि यदि याची के जवाब के बाद सक्षम प्राधिकारी उसके खिलाफ आदेश जारी करते हैं तो याची समुचित कानूनी प्रकिया के तहत उसे चुनौती दे सकता है.

मामले में याची के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज हैं, जिसमें उसके अलावा अन्य लोग भी आरोपित हैं. एफआईआर में लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा3 और4के तहत भी आरोप हैं. इसी के मद्देनजर अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती ने23दिसम्बर2019को याची के खिलाफ रिकवरी नेाटिस जारी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details