उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विलम्ब शुल्क के नाम पर कॉलेज छात्रों के साथ कर रहे हैं धोखाधड़ी, HC ने इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के दिए आदेश - लखनऊ का समाचार

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने डिग्री कॉलेजों द्वारा छात्रों से लेट फीस वसूलने पर सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने इसे धोखाधड़ी का कृत्य बताते हुए राज्य और विश्वविद्यालयों को इसे रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया है.

'कॉलेज छात्रों के साथ कर रहे हैं धोखाधड़ी'

By

Published : Oct 18, 2021, 9:42 PM IST

लखनऊः हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने डिग्री कॉलेजों के छात्रों से विलम्ब शुल्क वसूलने पर सख्त रूख अपनाया है. कोर्ट ने इसे धोखाधड़ी बताते हुए राज्य और विश्वविद्यालयों को इसे रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया है.

ये आदेश जस्टिस विवेक चौधरी की एकल पीठ ने राम अवतार कल्याणी देवी कन्या महाविद्यालय, माधुरी सिंह महाविद्यालय और श्री जगदेव सिंह महाविद्यालय की ओर से दाखिल अलग-अलग याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए पारित किया. उक्त तीनों ही कॉलेज लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबंद्ध हैं.

दरअसल लखनऊ यूनिवर्सिटी ने परीक्षा शुल्क देर से जमा करने पर इन कॉलेजों को प्रति छात्र पांच सौ रुपये का लेट फीस जमा करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद कॉलेजों ने वर्तमान याचिकाएं दाखिल कीं. याचिकाओं पर अंतरिम राहत देते हुए कोर्ट ने प्रति छात्र ढाई सौ रुपये विलम्ब शुल्क जमा करने का आदेश दिया. हालांकि बाद में यूनिवर्सिटी ने अपने पूर्व के आदेश में संशोधन करते हुए, विलम्ब शुल्क को ढाई सौ रुपये ही कर दिया. मामले की सुनवाई के दौरान यूनिवर्सिटी के अधिवक्ता ने दलील दी कि याची कॉलेज दाखिले के समय ही छात्रों से पूरा शुल्क वसूल लेते हैं. लेकिन हर साल वे परीक्षा शुल्क जमा करने में देरी करते हैं. कोर्ट ने इस पर कहा कि ऐसे कॉलेज बाद में विलम्ब शुल्क छात्रों से वसूल करते हैं.

इसे भी पढ़ें- BJP के दबंग MLA खब्बू तिवारी के राजनीतिक करियर पर ब्रेक! धोखाधड़ी के मामले में MP-MLA कोर्ट ने दी 5 साल की सजा

यह छात्रों और विश्वविद्यालय दोनों के साथ धोखा है. कोर्ट ने आगे कहा कि इस प्रकार का कोई प्रावधान नहीं है कि ऐसे कॉलेज विलम्ब शुल्क छात्रों से न वसूल सकें. कोर्ट ने निर्देश दिया कि विश्वविद्यालयों को अकादमिक सत्र की शुरूआत में ही यह प्रावधान करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details