लखनऊ: इलाहाबाद की हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में रेलवे रेलवे क्रॉसिंग बंद करने को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. याजिका में कहा गया है कि अयोध्या जिले में पड़ने वाले सोहावल रेलवे स्टेशन और रसूलपुर रेलवे स्टेशन के बीच की एक रेलवे क्रॉसिंग शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहती है. इस कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रामसेवक विश्वकर्मा की ओर से दाखिल इस याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति पंकज मित्तल और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की खंडपीठ ने रेलवे से एक माह में जवाब मांगा है.
25 सालों से रात भर बंद रहती है रेलवे क्रॉसिंग, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब - रसूलपुर रेलवे स्टेशन
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में रेलवे क्रॉसिंग बंद करने को लेकर एक जनहित याजिका दाखिल की गई है. मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने रेलवे को एक माह में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं.
याचिका में कहा गया है कि सोहावल और रसूलपुर रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाले गेट नंबर. सी 129 रेलवे क्रॉसिंग को शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए बंद कर दिया जाता है. यह 25 सालों से जारी है. रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. याची का यह भी कहना है कि 25 वर्ष पहले की तुलना में मौजूदा समय में ट्रैफिक बढ़ गया है. इसलिए रेलवे को स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए क्रॉसिंग को इतने अधिक समय तक नहीं बंद करना चाहिए.