उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट का अहम फैसला: डीआरडीए कर्मी भी माने जाएंगे राज्य सरकार के कर्मचारी - लखनऊ की ख़बर

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (डीआरडीए) को राज्य सरकार का ही एक अंग माना है. कोर्ट ने विभिन्न शासनादेशों पर विचार करने के उपरांत स्पष्ट किया कि डीआरडीए के कर्मचारी भी राज्य सरकार के कर्मचारी हैं. लिहाजा उनके मृतक आश्रितों को मृतक आश्रित नियमावली का लाभ दिया जा सकता है.

हाईकोर्ट, लखनऊ
हाईकोर्ट, लखनऊ

By

Published : May 7, 2021, 4:56 AM IST

लखनऊः कोर्ट ने विभिन्न शासनादेशों पर विचार किया. इसके बाद स्पष्ट किया कि डीआरडीए के कर्मचारी भी राज्य सरकार के ही कर्मचारी है. इसके तहत अब उनके आश्रितों को भी मृतक आश्रित नियमावली का लाभा दिया जा सकता है. यह फैसला न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा, न्यायमूर्ति सीडी सिंह और न्यायमूर्ति मनीष माथुर की खंडपीठ ने कुमारी कल्याणी मेहरोत्रा की याचिका पर पारित किया.

डीआरडीए के कर्मचारी भी राज्य सरकार के कर्मचारी- हाईकोर्ट

न्यायालय ने इसके साथ ही हाईकोर्ट की एक डिविजन बेंच के उस निर्णय को रद कर दिया, जिसमें डीआरडीए के कर्मचारियों पर मृतक आश्रित नियमावली के लागू न होने की बात कही गई थी. दरअसल, सभी डीआरडीए को सोसाइटी के तौर पर सोसाइटी रजिश्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत कराया गया है. इसीलिए इसके कर्मचारियों पर मृतक आश्रित नियमावली लागू नहीं होती थी. हालांकि न्यायालय ने पाया कि सभी जनपदों के डीआरडीए के बॉयलॉज एक समान हैं व राज्य सरकार ही इसकी नीति व दिशानिर्देश जारी करने के लिए अधिकृत है. न्यायालय ने यह भी पाया कि 17 मार्च 1994 के एक शासनादेश में यह प्रावधान स्पष्ट तौर पर किया गया है कि जिला ग्राम्य विकास अभिकरणों में नियुक्त व्यक्ति ऐसे नियम, विनियम व आदेश से नियंत्रित होंगे जो सेवारत सरकारी कर्मचारियों पर सामन्यतः लागू होते हैं. न्यायालय ने अपने निर्णय में 18 जुलाई 2016 के उस महत्वपूर्ण शासनादेश का भी बार-बार उल्लेख किया है, जिसके जरिये राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के तहत सभी डीआरडीए कर्मचारियों को समाहित कर लिया गया.

राज्य सरकार की मृतक आश्रित नियमावली होगी लागू- हाईकोर्ट

मामले के सभी पहलुओं पर सुनवाई करने के उपरांत न्यायालय ने पारित अपने विस्तृत निर्णय में कहा कि इस बात पर कोई विवाद नहीं है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 12 के तहत राज्य के तौर परिभाषित है. लिहाजा इसके कर्मचारियों पर अन्य सरकारी कर्मचारियों के भांति मृतक आश्रित नियमावली लागू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details