लखनऊःइलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार और चुनाव आयोग से स्नातक चुनावों के लिए तैयार की जाने वाली मतदाता सूची में अधिक से अधिक स्नातकों को जोड़े जाने की मांग वाली याचिका पर जवाब मांगा है. इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को हुई अब अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी.
बेसिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष ने दायर की है याचिका
यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज कुमार जायसवाल और न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की खंडपीठ ने यूपी बेसिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष की ओर से दाखिल एक जनहित याचिका पर दिया. याची का कहना है कि स्नातक मतदाता सूची में नाम न जुड़ने की वजह से अधिकांश मतदाता वोट देने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में प्रत्याशी अपने लोगों का नाम जुड़वा कर अपने लिए अधिक से अधिक वोट का इंतजाम करने का प्रयास करते हैं.