लखनऊः हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पूर्व अपर महाधिवक्ता ज्योति सिक्का के खिलाफ एकल पीठ ने प्रतिकूल टिप्पणी करने के मामले में कहा कि ये निर्विवाद रूप से स्पष्ट है कि बिना किसी नोटिस के अथवा सुनवाई का मौका दिये उक्त टिप्पणियां की गई हैं. न्यायालय ने पूर्व अपर महाधिवक्ता को एकल पीठ के सामने यथोचित प्रार्थना पत्र दाखिल करने की अनुमति देते हुए एकल पीठ को निर्देश दिया है कि यदि ऐसा प्रार्थना पत्र दाखिल किया जाता है. उस पर विचार करते हुए त्वरित निस्तारण किया जाये.
ये आदेश न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने ज्योति सिक्का की ओर से दाखिल विशेष अपील पर दिया. अपील में न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ द्वारा दिनांक 2 मार्च 2022 को एक मामले की सुनवाई के उपरांत पारित आदेश में तत्कालीन अपर महाधिवक्ता ज्योति सिक्का के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पटियों की चुनौती दी गई थी. 2 मार्च के उक्त आदेश में कहा गया है कि अपर महाधिवक्ता ज्योति सिक्का के सहायक स्थाई अधिवक्ता ने कोर्ट रूम में झूठ बोला कि आलोचना की और न्याय विभाग को आदेश की प्रति भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.