उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली प्रयागराज रद्द होने पर कुंभ जाने वाले यात्रियों ने किया हंगामा - Lucknow News

रेलवे की हीलाहवाली और यात्रियों की मसक्कत का सामना करने की बात अब जैसे आमबात हो गई है. अपने दावों से फिसलता रेलवे विभाग अब य़ात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बुधवार को बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस को अचानक रद्द कर दिया गया. इसके बाद गुस्साए यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. टिकट के पैसे वापस करने की बात पर कहीं जाकर यात्रियों ने दम भरा.

चारबाग रेलवे स्टेशन

By

Published : Feb 7, 2019, 3:26 PM IST

लखनऊ : रेलवे अधिकारियों के तमाम दावों के बावजूद भी ट्रेनों के संचालन में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है. आलम यह है कि इस ठंड के मौसम में कई ट्रेनें रद्द हैं,तो कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही हैं. ऐसे में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक ओर ट्रेनों का संचालन समय से और नियमित नहीं हो पा रहा है, वहीं दूसरी ओर यात्रियों को समय पर सही सूचनाएं उपलब्ध कराने में भी रेलवे फेल नजर आ रहा है.

यात्रियों ने किया हंगामा

बुधवार को बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस को लेकर पहले रेलवे यह कहता रहा कि ट्रेन लेट है इसके बाद ट्रेन को रद्द कर दिया गया. ऐसे में चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने ट्रेन रद्द होने की सूचना पाकर हंगामा शुरू कर दिया. ट्रेन से कुंभ जाने वाले यात्रियों ने हंगामा करते हुए कहा कि ऐसे खास मौकों पर ट्रेनों की सुविधाएं देने की बात की जाती है, लेकिन रेलवे सामान्य सुविधाओं को भी समय से उपलब्ध नहीं करा पाता है.


यात्रियों को वापस किए गए टिकट के पैसे
ट्रेन के रद्द होने की सूचना मिलने के बाद यात्रियों ने जमकर चारबाग रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा काटा. हंगामे के दौरान लोगों ने रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की जिसके बाद हरकत में आते हुए रेलवे के अधिकारियों ने यात्रियों को टिकट का पैसा वापस किया और यात्रियों को समझा बुझाकर हंगामे को शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details