लखनऊ:हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश के बाद लखनऊ बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम गुरुवार को घोषित किये गए, जिसमें अध्यक्ष पद पर जीएन शुक्ला उर्फ चच्चू ने 938 मतों से जीत हासिल की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी धमेंन्द्र कुमार शुक्ला को हराया. जितेंद्र सिंह यादव उर्फ जीतू ने 1667 वोट प्राप्त कर महामंत्री पद पर कब्जा किया.
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताए निर्वाचितों के नाम
मुख्य चुनाव अधिकारी चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी के ने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर अजीत कुमार दीक्षित, मध्य उपाध्यक्ष के दो पदों पर आदेश कुमार (आदेश यादव) और संगीत शुक्ला, जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर सौरभ सिंह ने विजय प्राप्त की है. कोषाध्यक्ष के पद पर आदर्श मिश्रा विजयी हुए हैं. संयुक्त सचिव के तीन पदों पर ज्योतिंद्र द्विवेदी, संजीव कुमार लोधी व राम मिलन यादव निर्वाचित घोषित किये गए.
वरिष्ठ कार्यकारिणी के छह पदों पर संजय कुमार पाठक, आलोक तिवारी, कमल किशोर यादव, मधुबाला श्रीवास्तव, रंजीत कुमार शर्मा और इंद्रपाल सिंह और कनिष्ठ कार्यकारिणी के इतने ही पदों पर अभिषेक शर्मा, हरिकेश कुमार वर्मा, अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव, अंकुर तिवारी, ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव (अतुल) और शशि मोहन पांडेय निर्वाचित हुए.
मतगणना को लेकर दर्ज कराया था विरोध
11 अक्टूबर को सम्पन्न हुए इस वार्षिक चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद मतदाताओं के लिए जारी मत पत्रों की संख्या और बायोमीट्रिक द्वारा दर्शाए जा रहे मतों में भिन्नता का आरोप लगाते हुए उम्मीदवारों ने मतगणना को लेकर विरोध दर्ज कराया था. जिसके बाद मतगणना रोकनी पड़ी थी.
हाईकोर्ट ने दिया परिणाम घोषित करने का आदेश
एल्डर्स कमेटी ने इस मसले का हल निकालने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था. हाईकोर्ट ने एल्डर्स कमेटी की अर्जी पर सुनवाई करते हुए दो दिन में मतगणना करा के परिणाम सीलबंद कवर में दाखिल करने का आदेश दिया. गुरुवार को एल्डर्स कमेटी ने आदेश के अनुपालन में मतगणना का परिणाम हाईकोर्ट को सौंपा. हाईकोर्ट ने परिणाम को रिकार्ड पर लेते हुए याचिका निस्तारित कर दी. इसके साथ ही परिणाम घोषित करने का आदेश भी दिया.