लखनऊ:लखनऊ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का मतदान शुक्रवार को सम्पन्न हो गया. इसके साथ ही कुल 88 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया. वार्षिक चुनाव में 4827 वैध वकील मतदाताओं में से 4010 मतदाताओं ने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया. लखनऊ बार के अधिवक्ता मतदाताओं ने सुबह नौ बजे से शाम साढे़ पांच बजे तक मतदान किया. मतगणना 23 जुलाई की सुबह शुरू होगी.
बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश सचान ने बताया कि कुल 4827 वैध मतदाताओं में से 4010 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. उन्होंने जानकारी दी कि शनिवार को सुबह नौ बजे से अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष मध्य के पद की मतगणना होगी, जोकि शाम छह बजे तक चलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि यदि छह बजे तक परिणाम नहीं आते हैं तो अगले दिन भी मतगणना जारी रहेगी.