लखनऊ:बंथरा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात 5 से अधिक असलहा धारी बदमाशों ने एक किसान के घर में धावा बोल दिया. विरोध करने पर तमंचे की बट से किसान के बेटे को सिर पर वार घायल कर दिया. शोरगुल की सूचना पर ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल किसाने के बेटे को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस ने इस मामले में 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बंथरा थानाू क्षेत्र केअंबेडकरनगर शिवपुरा गांव निवासी किसान सौम्य कुमार उर्फ नीरज (30) ने बताया कि रात करीब 1 बजे के बीच घर की बाउंड्री वाल फांद कर घुसे 5 बदमाशों ने अंदर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया. दरवाजा टूटने की आवाज पर सौम्य अपनी पत्नी सान्या के साथ वहां पहुंचा तो दरवाजे के बगल 2 असलहा धारी बदमाशों के साथ 3 लोग खड़े थे. बदमाशों को देखकर सौम्य और उसकी पत्नी डर कर घर के अंदर वापस जाकर दरवाजा बंद करने लगे. इसके बाद 3 बदमाश दरवाजे में धक्का देकर अंदर घुस गए. इसके बाद सौम्य तीनों बदमाशों से भिड़ गया. लेकिन अपने को घिरता देख एक बदमाश ने तमंचे की बट से उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे सौम्य लहूलुहान होकर जमीन पर शोर मचाते हुए गिर पड़ा. शोर सुनकर घर के अन्य परिजनों समेत पास के ही स्थित हॉस्टल में रह रहे इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद बदमाश असलहा लहराते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए.