उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तमंचे से लैस 5 बदमाशों ने कई घरों में बोला धावा, लूट में विफल होने पर असलहे के बट से किसान को किया घायल - सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के एक गांव में घूसे 5 बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. जहां एक घर में 20 हजार रूपये लूटे, वहीं एक घर में विरोध करने पर युवक को तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया.

अंबेडकरनगर शिवपुरा
अंबेडकरनगर शिवपुरा

By

Published : Mar 16, 2023, 11:02 PM IST

लखनऊ:बंथरा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात 5 से अधिक असलहा धारी बदमाशों ने एक किसान के घर में धावा बोल दिया. विरोध करने पर तमंचे की बट से किसान के बेटे को सिर पर वार घायल कर दिया. शोरगुल की सूचना पर ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल किसाने के बेटे को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस ने इस मामले में 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बंथरा थानाू क्षेत्र केअंबेडकरनगर शिवपुरा गांव निवासी किसान सौम्य कुमार उर्फ नीरज (30) ने बताया कि रात करीब 1 बजे के बीच घर की बाउंड्री वाल फांद कर घुसे 5 बदमाशों ने अंदर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया. दरवाजा टूटने की आवाज पर सौम्य अपनी पत्नी सान्या के साथ वहां पहुंचा तो दरवाजे के बगल 2 असलहा धारी बदमाशों के साथ 3 लोग खड़े थे. बदमाशों को देखकर सौम्य और उसकी पत्नी डर कर घर के अंदर वापस जाकर दरवाजा बंद करने लगे. इसके बाद 3 बदमाश दरवाजे में धक्का देकर अंदर घुस गए. इसके बाद सौम्य तीनों बदमाशों से भिड़ गया. लेकिन अपने को घिरता देख एक बदमाश ने तमंचे की बट से उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे सौम्य लहूलुहान होकर जमीन पर शोर मचाते हुए गिर पड़ा. शोर सुनकर घर के अन्य परिजनों समेत पास के ही स्थित हॉस्टल में रह रहे इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद बदमाश असलहा लहराते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस को पता चला कि कृष्ण कुमार के घर से कुछ दूरी पर मौजूद राम शंकर शर्मा के घर में भी बदमाशों ने ताला तोड़कर 20 हजार रुपये लूट लिए थे. वहीं, गांव निवासी महेश के घर का भी ताला टूटा मिला. साथ ही बदमाशों ने यहां के श्रीपाल के घर पर भी धावा बोला था. इस मामले में पुलिस ने 4 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. गुरुवार सुबह एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी ने भी मौके पर पहुंचकर पीडितों से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण किया. बंथरा थाना प्रभारी डॉ आशीष मिश्रा ने बताया कि अंबेडकरनगर शिवपुरा गांव में चोरी की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस ने मौके से निरीक्षण कर जल्द ही बदमाशों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.


यह भी पढे़ं- पूर्व महिला जिपं सदस्य पर लगा सेक्रेटरी को पीटने का आरोप, सीडीओ ने दिया जांच का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details