लखनऊ : अयोध्या में राम मंदिर लोकार्पण से पहले लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर हाइवे को फोर लेन से बढ़ाकर सिक्स लेन किया जाएगा. अभी इस हाइवे पर वाहनों की संख्या से जाम बढ़ रहा है. इसलिए भविष्य में भीड़ के दबाव को देखते हुए हाइवे को चौड़ा किया जाएगा. अयोध्या में कई जगह इसको एलीवेटेड किया जाएगा. छह लेन चौड़ाई होने के बाद डेढ़ घंटे में अयोध्या का सफर आसानी से पूरा हो जाएगा.
एनएचएआई के टीम लीडर केपी सिंह का कहना है कि 'अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के साथ ही इस रूट पर ट्रैफिक लोड बढ़कर 24 घंटे में 40 हजार पैसेंजर कार यूनिट (पीसीयू) तक पहुंच गया है, जबकि सिक्सलेन के लिए मानक 40 हजार पीसीयू है. अगले साल मंदिर तैयार होने के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी तय है. इसको ध्यान में रखते हुए ढांचागत सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. इसी के तहत लखनऊ-गोरखपुर हाईवे को सिक्सलेन करने की प्रक्रिया चल रही है. बता दें कि हाल ही में आयुक्त की अध्यक्षता में हुई आरटीए की बैठक में सिक्स लेन बनाने की योजना पर चर्चा की गई थी. एनएचएआई के अधिकारियों ने सिक्स लेन की पूरी योजना को सामने रखा था. बैठक में यह बताया गया था कि सिक्स लेन के लिए भूमि का चिह्नांकन पहले ही किया जा चुका है.'