लखनऊः उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने दो अंतरराष्ट्रीय नोट तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 500 रुपये के 1194 जाली नोट बरामद हुए हैं. यह दोनों तस्कर काफी समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय मुद्रा के जाली नोटों की तस्करी में लिप्त थे. वहीं एटीएस दोनों पर मुकदमा दर्ज करके पूछताछ कर रही है.
बांग्लादेश के रास्ते आते थे नोट
यूपी एटीएस को सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के रास्ते भारतीय मुद्रा के जाली नोटों की तस्करी का काम बड़े पैमाने पर हो रहा है. वहीं इस सूचना के आधार पर एटीएस की टीम सक्रिय हो गई और सोमवार को जाली नोटों के तस्करों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी. गिरफ्तार तहसीन और वसीम नाम के तस्कर अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं, जो बांग्लादेश के रास्ते जाली नोटों की तस्करी में लिप्त थे.