लखनऊ : राजधानी के थाना आशियाना इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक एक कुत्ते को बुरी तरह पीटते हुए दिख रहे हैं. करीब एक दर्जन युवक कुत्ते को पहले बेल्ट से मारते पीटते हैं. फिर पत्थर मार कर उसकी हत्या कर देते हैं. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. कुछ समाजसेवियों ने आशियाना थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है. पुलिस जांच की बात कह रही है.
सोशल मीडिया में सोमवार को एक वीडियो वायरल हो गया है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो आशियाना थानांतर्गत के पकरी खेड़ा इलाके का है. वीडियो में इसी इलाके के रहने वाले करीब एक दर्जन युवक रविवार देर रात एक कुत्ते की बुरी तरह पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ युवक बेल्ट से कुत्ते का गला दबा रहे हैं और कुछ उसे लाठियों से पीट रहे हैं. युवकों ने कुत्ते के सिर पर पत्थर भी पटका, जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो युवक फरार हो गए.