लखनऊः आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस की मारा-मारी को देखते हुए टाइम स्लॉट की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है. पहले जहां हर रोज 400 टाइम स्लॉट बुक हो सकते थे. वहीं अब 450 टाइम स्लॉट बुक किए जा सकते हैं. 50 टाइम स्लॉट बढ़ने से अब लर्नर लाइसेंस बनवाने आने वाले लोगों को वापस नहीं लौटना पड़ेगा. लर्निंग लाइसेंस के लिए जो एक माह की वेटिंग चल रही थी, अब वह 15 दिन की रह जाएगी.
राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में हर रोज 400 लोगों के लिए स्लॉट बुक होते थे. यानी 400 लोग आकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते थे, लेकिन हर रोज कम से कम 50 लोग अपना लाइसेंस बनवाने आते ही नहीं थे. वहीं अन्य लोगों को आवेदन करते समय आरटीओ कार्यालय में डीएल के लिए टाइम स्लॉट ही नहीं मिल पाता था. इसी को ध्यान में रखकर अब आरटीओ कार्यालय में 50 टाइम स्लॉट बढ़ा दिए गए हैं.