लखनऊ: लोकसभा चुनाव की तैयारियां मुकम्मल, दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास इंतजाम - लखनऊ में मतदान
मोहनलालगंज लोकसभा सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा सिधौली, बक्शी का तालाब, मलिहाबाद, सरोजनीनगर और मोहनलालगंज आती हैं. नोडल अधिकारी ने बताया कि मोहनलालगंज विधानसभा के अंतर्गत कुल 397 बूथ और 298 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 10 आदर्श बूथ भी हैं.
लखनऊ लोकसभा चुनाव की तैयारियां मुकम्मल
लखनऊ:चार चरणों के लोकसभा चुनाव के बाद पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा सीट का चुनाव होना है. इसके लिए सभी तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी हैं. ईटीवी भारत से मोहनलालगंज विधानसभा के नोडल अधिकारी ने खास बातचीत में बताया कि सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं और 5 तारीख को सुबह 6:00 बजे सभी पोलिंग पार्टियां स्मृति उपवन से रवाना की जाएंगी.
- मोहनलालगंज लोकसभा सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा (सिधौली, बक्शी का तालाब, मलिहाबाद, सरोजनीनगर और मोहनलालगंज) आती हैं.
- इनमें लगभग 19 लाख वोटर शामिल हैं.
- नोडल अधिकारी ने बताया कि मोहनलालगंज विधानसभा के अंतर्गत कुल 397 बूथ और 298 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 10 आदर्श बूथ भी हैं.
- अधिकारी ने बताया कि मोहनलालगंज विधानसभा के अंतर्गत आने वाले दिव्यांगों के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है.
- पूरी विधानसभा में लगभग 5 हजार दिव्यांग मतदाता हैं, जिन्हें चिन्हित कर टैगिंग कर लिया गया है.
- इनका वोट चुनाव मित्रों और अधिकारियों के द्वारा सुबह 10:00 बजे तक डलवा दिया जाएगा.
- नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा और चुनाव पूर्णता शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे.