लखनऊ: केंद्र सरकार ने अपने अंतरिम बजट में किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है. इसमें सीमांत और लघु किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाएंगे. हर तिमाही दो हजार की किस्त बैंक खाते में आने की बात कही गई. इसका लाभ कई किसानों को भी मिला. केंद्र सरकार ने इस योजना का लाभ सभी वर्ग के किसानों को देने की बात कही है. इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.
- केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अब सभी किसानों को मिलेगा.
- पिछले अंतरिम बजट में लागू की गई किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सिर्फ लघु और सीमांत किसानों को ही मिलना था.
- मोहनलालगंज के एडीओ एग्रीकल्चर प्रेम बाबू ने बताया कि मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में लगभग पचास हजार किसान हैं.
- शुरुआती दौर में लागू की गई योजना का लाभ कई किसानों को मिला था.
- आचार संहिता लगने की वजह से यह लाभ मिलना बंद हो गया था.
- इसके बाद एक बार फिर से गवर्नमेंट ऑर्डर प्राप्त हुआ है.
- इसमें सभी किसानों को इस योजना का लाभ देने की बात कही गई है.
- मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए अभी पांच हजार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए फंड दिया गया है.
केंद्र सरकार द्वारा सभी किसानों के हित में सोचा गया है इस योजना की वजह से किसानों को काफी सहूलियत मिल रही है. इस योजना से मिलने वाले पैसे से किसान खाद, बीज, खेतों के जल की व्यवस्था इत्यादि कर सकता है.