लखनऊ: अलीगंज थाना इलाके से पुलिस ने आईपीएल के लिए सट्टा लगाते चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चारों सट्टेबाज पुराने हिस्ट्रीसीटर हैं. लंबे समय से ऑनलाइन सट्टा में संलिप्त हैं. गुप्त सूचना के आधार पर अलीगंज पुलिस में डीसीपी चिनप्पा के निर्देशन में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, दारोगा परवेज अहमद सहित सहयोगियों की एक टीम गठित की गई थी. इसी टीम ने निराला नगर के आठ नंबर पुल के नीचे दबिश दी और चारों सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि आईपीएल के लिए सट्टा खिलाने वाले मास्टरमाइंड अलीगंज निवासी पवन शर्मा और उसके 3 साथी रवि राजपूत, प्रशांत और शिव शंकर को हसनगंज में गाड़ी में बैठ कर ऑनलाइन सट्टा खिलाते वक्त गिरफ्तार किया गया.