लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में बुधवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान पर विशेष व्याख्यान माला का आठवां ऑनलाइन व्याख्यान टीईक्यूआईपी थ्री के माध्यम से आयोजित किया गया. आत्मनिर्भर भारत अभियान लेक्चर सीरीज का यह लेक्चर "प्रॉब्लम स्टेटमेंट एंड अपॉर्चुनिटी" विषय पर आयोजित किया गया.
इस अवसर पर आरडीएसओ नई दिल्ली के मुख्य कार्यकारी निदेशक शैलेन्द्र जायसवाल ने बतौर मुख्य वक्ता प्रतिभाग किया. कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए डीन उद्यमिता एवं स्नातक शिक्षा प्रो. सुबोध वैरिया ने कहा कि विवि के इनोवेशन और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए इन्क्यूबेशन एवं स्टार्टअप सेंटर की स्थापना की गई है. जिसमें विवि अपने स्तर से कलाम इंट्रेप्रन्योर्शिप लीग, स्टार्टअप परिक्रमा और इनोवेशन गैलरी जैसे कार्यक्रम संचालित कर रहा है. इसके साथ ही विवि ने डीएसटी से आवंटित एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु दो कार्यक्रम किए हैं.