लखनऊ: डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने यूनिवर्सिटी के संबंधित सभी संस्थानों को निर्देश जारी किया है. इसके तहत संस्थान अपने सभी कोर्सों की सभी स्ट्रीम की ऑनलाइन अटेंडेंस तीन दिन के अंदर एकेटीयू यूनिवर्सिटी में अपडेट करें. साथ ही विश्वविद्यालय ने यह भी संकेत दिए कि प्रथम वर्ष को छोड़कर अन्य वर्ष की परीक्षा समय से आयोजित होगी. परीक्षा फॉर्म अक्टूबर अंत तक भरने शुरू हो जाएंगे.
लखनऊ: AKTU ने सभी कॉलेजों को तीन दिन में अटेंडेंस अपडेट करने के दिए आदेश
राजधानी लखनऊ स्थित डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने संबंधित कॉलेजों को तीन दिन के अंदर छात्रों की ऑनलाइन अटेंडेंस का डाटा उपलब्ध कराने को कहा है. अक्टूबर के अंत तक परीक्षा फॉर्म भरने की कवायद शुरू की जाएगी.
एकेटीयू के डीन यूजी प्रोफेसर सुबोध बेरिया ने सभी संबद्ध कॉलेजों के निदेशक व प्राचार्य को पत्र भेजा है. पत्र में लिखा गया है कि विश्वविद्यालय ने चार अगस्त से ऑनलाइन क्लासेस चलाने और समय से कोर्स पूरा करने का पूर्व में निर्देश दिया था. इसी क्रम में जब हॉल में ऑनलाइन अटेंडेंस मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू किया गया तो कुछ संस्थानों ने ही इसका डाटा दिया, जो अत्यंत निंदनीय है.
प्रोफेसर बेरिया ने कहा कि कॉलेज सभी कोर्स की अटेंडेंस तीन दिन में अपडेट करें और आगे भी नियमित करते रहें. इस अटेंडेंस के आधार पर अक्टूबर के अंत में परीक्षा फॉर्म भरने की कवायद शुरू की जाएगी. विश्वविद्यालय स्तर से नियमित ऑनलाइन क्लासेस की मॉनिटरिंग की जाएगी.