लखनऊ : एसोचैम नेशनल काउंसिल ऑफ सिविल एविएशन एंड एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ने दिल्ली में बुधवार लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीसीएसआईए) को 25 मिलियन श्रेणी के तहत वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाईअड्डा घोषित किया गया. यह पुरस्कार भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया द्वारा दिया गया. नागरिक उड्डयन के लिए 14वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सह पुरस्कार दिल्ली में उद्योग निकाय एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया था.
पुरस्कार जीतने पर सीसीएसआईए के प्रवक्ता रुपेश कुमार ने कहा कि "यह पुरस्कार लखनऊ हवाईअड्डे से यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ तकनीक प्रदान करने के लिए दिया गया है. हवाईअड्डे ने 2022-23 के पहले नौ महीनों में 45 लाख से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का प्रबंधन किया, यह 2019 के मुकाबले में लगभग 25 प्रतिशत अधिक है और पूर्व-कोविड स्तर की तुलना में उड़ानों की संख्या भी 40 प्रतिशत से अधिक है. सीसीएसआईए ने साबित किया है कि नवाचार और 'पैसेंजर फर्स्ट' की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए नई ऊंचाइयां हासिल की जा सकती हैं."