उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

G20 Summit के लिए लखनऊ एयरपोर्ट तैयार, दिए गए यह निर्देश - लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट

दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गये हैं.

kjklklkl
kljjlj

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 5:22 PM IST

लखनऊ : जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान राजधानी के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को रात के समय पार्किंग की मांग को पूरा करने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान कुछ विमानों के समय में परिवर्तन व निरस्त करने की भी संभावना है. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर दिया गया है, हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा विमानों के समय परिवर्तन व रद्द होने को लेकर अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा रही है.


गौरतलब है कि आगामी 9 व 10 सितम्बर को देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित होगा. इस सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होंगे. जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को लेकर आने वाले निजी विमानों की आमद के परिणामस्वरूप दिल्ली के इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पार्किंग स्थान कम पड़ सकता है. ऐसी स्थिति में राजधानी के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. इसको लेकर एयरपोर्ट के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं. एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, रात के समय पार्किंग की मांग को पूरा करने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. राजधानी के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पांच विमानों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है. एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो विमानों के निर्धारित समय में भी परिवर्तन किया जा सकता है और कुछ उड़ानें रद्द होने की भी संभावना है. हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन अभी इस संबंध में कुछ कहने को तैयार नहीं है.


इस संबंध में एयरपोर्ट प्रवक्ता का कहना है कि 'जी-20 शिखर सम्मेलन में कई राष्ट्राध्यक्षों की भागीदारी होगी. सम्मेलन में वीवीआईपी को लेकर कई निजी जेट विमान आ सकते हैं. विमानों की पार्किंग के लिए चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट तैयार है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details