उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया चार किलो सोना, मलाशय में छुपा कर लाए थे पांच यात्री

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अर्न्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से आए दो विमानों के पांच यात्रियों के पास से लगभग ढाई करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है. यात्रियों ने यह पेस्ट फार्म में मलाशय (रेक्टम) में छुपा रखा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 21, 2023, 10:19 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अर्न्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है. कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से दो विमानों के जरिये लखनऊ पहुंचे पांच तस्करों के पास से लगभग ढाई करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है. पकड़े गए सोने के बारे में कस्टम विभाग ने तस्करों से पूछताछ की तो तस्कर सोने के बारे में कोई कागजात नहीं दिखा सके. कस्टम विभाग की टीम सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोने को जब्त करते हुए तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया ढाई करोड़ रुपये का सोना.

जानकारी के अनुसार फ्लाई दुबई की विमान संख्या एफजेड-443 से एक तस्कर तथा एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आईएक्स 194 से लखनऊ पहुंचे थे. यात्रियों की कस्टम जांच के दौरान पांच यात्रियों के संदिग्ध लगने पर उनकी सघन तलाशी ली गई. जांच में उनके पास से 4.09 किलोग्राम सोना बरामद हुआ. जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.49 करोड़ बताई जा रही है. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि तस्कर सोने को पेस्ट फार्म में ढालकर रेक्टेम (मलाशय) में लेकर लखनऊ आए थे, लेकिन पकड़े गए.

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया ढाई करोड़ रुपये का सोना.
लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया ढाई करोड़ रुपये का सोना.

बता दें, तस्कर सोना लाने की नई नई तरकीब निकालकर सोना लाने का प्रयास करते हैं. इसके बावजूद राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों की सर्तकता से पकड़े जाते हैं. इसके पहले 13 जून को लगभग 41 लाख रुपये, 13 जून को ही पांच यात्रियों के पास से लगभग 1.731 किलोग्राम सोना, जिसकी कीमत लगभग 1.07 करोड़ थी पकड़ा गया. 31 मई को दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स 194 से आए व्यक्ति के पास 1.56 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था. जिसकी अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 70 लाख रुपये थी.



यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बनाई जाएं क्रिकेट की चार टीमें, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा के प्रस्ताव के बाद यूपीसीए में मंथन

ABOUT THE AUTHOR

...view details