उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Airport : हवाई अड्डे के आसपास से हटाया गया अतिक्रमण, आक्रोशित लोगों ने अडानी ग्रुप और एलडीए पर लगाए गंभीर आरोप - action on encroachers

अडानी लिमिटेड के अफसरों के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने हवाई अड्डे (Lucknow Airport) के आसपास से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान कई लोगों ने अपने कागजात दिखा कर जमीन पर अपना हक साबित करने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों के तवज्जो न देने पर इलाकाई लोग काफी आक्राशित हुए. हालांकि गहमागहमी और बहजबाजी के बीच कार्रवाई चलती रही.

म

By

Published : Jan 21, 2023, 3:29 PM IST

लखनऊ : लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट का संचालन देखने वाली अडानी लिमिटेड के अफसरों के साथ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मंगलवार की शाम बड़ा अभियान चलाया. यहां सालों से किए गए अतिक्रमण हटाए गए. एलडीए के प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी व एसडीएम सरोजनीनगर सिद्धार्थ कुमार ने एयरपोर्ट व अडानी ग्रुप के अधिकारियों के साथ आसपास के पूरे क्षेत्र का भ्रमण करके समस्याओं का निस्तारण कराया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने जमकर विरोध किया. उन्होंने एलडीए के अफसरों पर आरोप लगाया कि वह बड़ी कंपनी के साथ मिलकर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. जबकि प्राधिकरण के अफसरों ने इस कार्रवाई को सही ठहराया. कुल मिलाकर कंपनी के अधिकारियों के साथ एलडीए की इस कार्रवाई से इलाकाई लोग खुश नहीं हैं.

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अडानी ग्रुप द्वारा चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रख-रखाव एवं संचालन का कार्य किया जा रहा है. अडानी ग्रुप के प्रतिनिधियों द्वारा प्राधिकरण एवं अन्य विभागों के उच्चाधिकारियों को बताया गया था कि कुछ अज्ञात लोगों ने एयरपोर्ट के आस-पास, एयरपोर्ट के पैसेज में पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण किया है. जिससे वाहनों के आवागमन में बाधा होती है. साथ ही एयरपोर्ट की बाउण्ड्रीवाल के आस-पास स्थानीय ग्राम-चिल्लावां के निवासियों द्वारा जानवरो को बांधा जाता है. जिससे वायुयान के आवागमन में बाधा उत्पन्न होने का खतरा रहता है. प्राधिकरण के अधिकारियों को अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्रवाई के निर्देश शासन से मिले थे. नगर निगम जोन-8, एसडीएम सरोजनीनगर, तहसीलदार, एसएचओ सरोजनीनगर एवं प्राधिकरण स्तर से जोनल अधिकारी के नेतृत्व में अवर अभियंता नित्यानन्द चौबे, बिजेन्द्र सिंह, उसमान अली एवं सहायक अभियंता वाईपी सिंह द्वारा थाना सरोजनीनगर की पुलिस बल के सहयोग से एयरपोर्ट पैसेज की पार्किंग में किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराया. वहीं, एयरपोर्ट बाउण्ड्रीवाल के आस-पास स्थानीय निवासियों द्वारा अवैध रूप से बांधे गए जानवरों को हटाए जाने की कार्रवाई के लिए एसडीएम द्वारा नगर निगम एवं तहसील के अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

इस दौरान अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों के बीच जमकर बहस हुई. लोगों ने कुछ कागज भी दिखाए जिसमें खुद को वैध कब्जेदार बताया. स्थानीय लोग एलडीए और प्रशासन के अधिकारियों पर आरोप लगा रहे थे कि वह अडानी लिमिटेड के साथ मिलकर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं और उनकी जमीन को छीन कर निजी कंपनी को देना चाह रहे हैं. अधिकारियों कहना था कि यह भूमि एयरपोर्ट प्रशासन की है. जिसका उपयोग करार के मुताबिक केवल अडानी लिमिटेड ही कर सकता है. जानवरों के पालन से यहां पर कौवे और अन्य पक्षी आते हैं. जिससे विमानों का आवागमन भी प्रभावित होता है. काफी देर बहस के बाद भी यहां कार्रवाईा चलती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details